नई दिल्ली. केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) को पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11,400 करोड़ रुपए के फ्रॉड में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सीबीआई ने फ्रॉड के मुख्य आरोपी माने जा रहे बैंक के पूर्व डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी को गिरफ्तार कर लिया है। इस केस में यह पहली गिरफ्तारी है।
खबरों के मुताबिक शेट्टी के अलावा दो और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनमें बैंक का एक सिंगल विंडो ऑपरेटर और नीरज मोदी के ऑथराइज सिग्नेचरी शामिल हैं।
बैंकिंग इतिहास में इस सबसे बड़े घोटाले में नीरव मोदी के बाद सबसे ज्यादा सुर्खियों में गोकुलनाथ शेट्टी का ही नाम है। शेट्टी पिछले साल मई में ही पंजाब नेशनल बैंक से डिप्टी मैनेजर के पद से रिटायर हुए थे।
No comments:
Post a Comment