गर्मियां शुरू होने के साथ ही लोगों ने अब घूमने-फिरने की प्लानिंग शुरू कर दी है। इस साल समर हॉलिडे के लिए बुकिंग बीते साल की तुलना में 15 से 18 फीसदी बढ़ी है। ट्रैवलर्स ने डोमेस्टिक डेस्टिनेशन के साथ इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए बुकिंग कराई है। ऐसे में यह सीजन ट्रैवल इंडस्ट्री के लिए अच्छा रहने की उम्मीद है और इस सेक्टर की कंपनियों में इन्वेस्टर्स के लिए कमाई के नए मौके बने हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि टूर एंड ट्रैवल कारोबार से जुड़ी कंपनियों के पैकेजेस की अच्छी बुकिंग से अच्छा रेवेन्यू की उम्मीद है और निवेशक इन कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश कर फायदा उठा सकते हैं।
ITDC
मार्केट एक्सपर्ट सचिन सर्वदे ने बजट, प्रीमियम और लग्जरी होटल चेन ऑपरेट करने वाली सरकारी इंडियन टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (आईटीडीसी) में निवेश की सलाह दी है। आईटीडीसी के पास अशोक ग्रुप के 8 होटल, 5 ज्वाइंट वेंचर होटल, एक रेस्टोरेंट, 11 ट्रांसपोर्ट यूनिट्स, एयरपोर्ट औऱ सीपोर्ट पर 9 ड्यूटी फ्री शॉप और 2 लाइट एंड साउंड शो हैं। देश में टूरिज्म बढ़ने का फायदा आईटीडीसी को मिलेगा। कंपनी देश में टूरिज्स सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत करने लिए प्रचार-प्रसार के साथ विस्तार पर भी फोकस कर रही है। इसमें सरकार की 87.03 फीसदी हिस्सेदारी है।
फाइनेंशियल ईयर 2017 के तीसरे क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 54.50 फीसदी बढ़कर 13.38 करोड़ रुपए रहा था। एक साल में स्टॉक में 12.41 फीसदी की ग्रोथ रही है। सचिन ने स्टॉक में 650 रुपए का लक्ष्य दिया है। करंट प्राइस से स्टॉक में 44.14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
फाइनेंशियल ईयर 2017 के तीसरे क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 54.50 फीसदी बढ़कर 13.38 करोड़ रुपए रहा था। एक साल में स्टॉक में 12.41 फीसदी की ग्रोथ रही है। सचिन ने स्टॉक में 650 रुपए का लक्ष्य दिया है। करंट प्राइस से स्टॉक में 44.14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के डायरेक्टर संदीप जैन ने ईस्ट इंडिया होटल्स (EIH) में निवेश की सलाह दी है। उनका कहा है कि समर सीजन में टूरिज्म इंडस्ट्री में ग्रोथ देखने को मिलती है। लॉन्ग वीकेंड के साथ समर वैकेशन की बुकिंग अभी से शुरू हो गई है। जिसका फायदा टूर एंड ट्रैवल कंपनियों को मिलेगा। इसके अलावा विदेशी सैलियों की संख्या में साल दर साल इजाफा होना भी इस सेक्टर के लिए अच्छा है। उन्होंने ईआईच में 197 रुपए का लक्ष्य दिया है। करंट प्राइस से स्टॉक में 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।